Friday 17 December 2021

Blast blast in mobile phone during online class in Madhya Pradesh





मध्यप्रदेश के सतना में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन के ब्लास्ट से आठवीं में पढ़ने वाले छात्र रामप्रकाश के घायल होने की ख़बर है। इस घटना में 15 वर्षीय रामप्रकाश के हाथ और चेहरे में गंभीर चोट आई हैं। घटना सतना ज़िले के नागौद तहसील की है। इस ब्लास्ट में घायल छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स का कहना है कि छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा ब्लास्ट की चपेट में आ गया था। फ़िलहाल छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना सतना के चंदकुइया गांव की है। जहां ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक मोबाइल फ़ोन फटने से रामप्रकाश घायल हो गया। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। पुलिस ने पीटीआई को बताया कि घटना के दौरान रामप्रकाश घर पर अकेला था और अपनी ऑनलाइन क्लास ले रहा था। छात्र के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। इस ब्लास्ट के दौरान धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे और छात्र को तुरंत नागौद के सामुदायिक अस्पताल में लेकर गए। यह भी पढ़ें : Oppo के बाद अब Honor ला रहा फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic Fold, लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 Soc के साथ होगा लॉन्च

ब्लास्ट में घायल छात्र की हालात इतनी गंभीर थी कि उसे नागौद सामुदायिक अस्पताल से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से छात्र को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस ब्लास्ट के चलते रामप्रकाश के गले, नाक और मुंह में गंभीर चोट आईं हैं और वह कुछ बोल भी नहीं पा रहा है। छात्र का इलाज फ़िलहाल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह भी पढ़ें : QOO Neo5 SE स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 778G SoC के साथ 20 दिसंबर को होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?






Previous articleOppo के बाद अब Honor ला रहा फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic Fold, लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 Soc के साथ होगा लॉन्च

91 मोबाइल्स में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे सुभाष गड़िया का डिजिटल मीडिया में चार सालों से अधिक का अनुभव है। न्यूज इंडस्ट्री में वह पिछले पांच सालों से काम कर रहे हैं। साइंस और टेक्नोलॉजी की रिपोर्टिंग और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। सुभाष गड़िया ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास मीडिया में ग्रेजुएशन और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है।


Source link – https://ift.tt/3skACK6

The post Blast blast in mobile phone during online class in Madhya Pradesh appeared first on Hindi Shayari (हिंदी शायरी).

0 comments:

Post a Comment