Sunday 19 December 2021

BSNL revised FTTH broadband plans

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार अपने ग्राहकों को खुश करते हुए कुछ प्लान में बदलाव कर ज्यादा डाटा देने का ऐलान किया है। कंपनी काफी समय से इस प्रकार के ऑफर की पेशकश कर मार्केट में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से मुकाबला कर रही है। इस बार BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स का ख्याल रखते हुए कुछ प्लान में ज्यादा स्पीड के साथ ज्यादा डाटा देने की घोषणा की है। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ एक सर्कल, अंडमान और निकोबार सर्कल के लिए लागू हैं। साथ ही प्लान नए और मौजूदा ग्राहक दोनों पर लागू होंगे। आइए आगे उन प्लान की जानकारी देते हैं, जिनमें ज्यादा डाटा और इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

BSNL

प्लान की जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि अंडमान और निकोबार सर्कल में भारत में सबसे अधिक ब्रॉडबैंड टैरिफ हैं और इसी वजह से अब कंपनी यूजर्स को कई और फायदे देकर उन्हें राहत पहुंचती रहती है। आइए आगे आपको प्लान में मिलने वाले नए लाभ की जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को आगे बढ़ाने के चक्कर में BSNL हो रही इग्नोर! क्या है इस मुद्दे पर आपकी राय?

(Picture: Reuters)
(Picture: Reuters)

BSNL ने रिवाइज किए FTTH broadband plans

बीएसएनएल द्वारा बदलाव के बाद अब 499 रुपए के प्लान में 70 जीबी तक 15 एमबीपीएस मिलेगी, जिसके बाद स्पीड घटकर 512 केबीपीएस हो जाएगी। वहीं, 799 रुपए वाले प्लान में 120GB तक 30 एमबीपीएस मिलेगी, जिसके बाद स्पीड 512 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। वहीं, 999 रुपए वाले प्लान में 200GB तक 40 एमबीपीएस मिलेगी, जिसके बाद स्पीड घटकर 512 केबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा 1499 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300GB डाटा 80 एमबीपीएस स्पीड के साथ मिलेगा, जिसके खत्म होने के बाद बाद स्पीड 2 एमबीपीएस तक कम हो जाएगी।

eid-bsnl-offer

BSNL ने रिवाइज किए DSL broadband plans

बीएसएनएल ने अंडमान और निकोबार सर्कल में डीएसएल ब्रॉडबैंड योजनाओं को भी संशोधित किया है। बीएसएनएल के सर्कल में सभी डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान 10 एमबीपीएस की गति प्रदान करते हैं। 1000 रुपए से कम कीमत वाले प्लान की कीमत 350 रुपए, 650 रुपए और 1000 रुपए है और क्रमशः 50GB, 150GB और 250GB की पेशकश करते हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस Recharge आगे फेल हुआ Jio, 200 रुपए से कम मिल रहा 56GB डाटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ
लेटेस्ट वीडियो

इसके अलावा, बीएसएनएल 1400 रुपए, 1750 रुपए, 2750 रुपए, 3750 रुपए, 5000 रुपए और 7500 रुपए की कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान दे रहा है। ये प्लान क्रमशः 550GB डाटा, 900GB डाटा, 1250GB डाटा, 1800GB और 3000GB डाटा देते हैं। 1750 रुपए तक के प्लान में 1 एमबीपीएस की एफयूपी स्पीड मिलती है जबकि 7500 रुपए से कम के प्लान में 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है।

Source link – https://ift.tt/3mjw5Ea

The post BSNL revised FTTH broadband plans appeared first on Hindi Shayari (हिंदी शायरी).



source https://www.hindishayarie.in/bsnl-revised-ftth-broadband-plans/

0 comments:

Post a Comment