Sunday 19 December 2021

OnePlus Nord 2 CE 5G, Launch Date In India, Price, Specifications

OnePlus Nord 2 CE 5G, price, launch date in india,(अनुमानित) specifications

वनप्लस OnePlus ने इसी साल जून में OnePlus Nord 2 CE 5G मोबाइल लांच किया था । अब इस मोबाइल के सक्सेसर पर काम चल रहा है । जो बहुत जल्द लांच होगा। इस मोबाइल का नाम Oneplus Nord 2CE होगा। इस मोबाइल के डिजाइन और स्पेसिफिफिकेशन भी लीक्स हुआ है । चलिये जानते हैं डिटेल में ।

OnePlus Nord 2 CE 5G, Launch Date In India, Price, Specifications, OnePlus Nord 2 CE 5G specifications स्पेसिफिकेशन (Expected), Hindishayarie.in

OnePlus Nord 2 CE 5G specifications स्पेसिफिकेशन (Expected)

OnePlus Nord 2 CE 5G Specifications (expected)
डिस्प्ले 6.43 इंच,
एमोलेड, 90hz,
409ppi,
1080×2400 पिक्सेल,
कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5,
बॉडी फ्रंट-C.G.G 5
बैक-
फ्रेम-
डायमेंशन-6.31×2.88×0.30in
प्रोसेसर मीडियाटेक डीमेंसिटी 900 (6nm)
ओपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 12,oxygenOS 12
GPU Mali-G68 MC4
SD कार्ड हाँ, माइक्रो SD
रैम 8gb,12gb
स्टोरेज 128gb,256gb
स्टोरेज टाइप UFS 2.2
रैम टाइप LPDDR4X
बैक कैमरा तीन कैमरा,
64 MP, f/1.8(वाइड),
8 MP, f/2.2(अल्ट्रावाइड),
2 MP, f/2.4(मैक्रो),
[email protected],
[email protected]/60/120fps EIS
फ्रंट कैमरा 16 MP, f/2.4 (वाइड),
[email protected], EIS
बैटरी 4500mAh,
65वाट्स
कनेक्टिविटी 3.5mm-हाँ
ब्लूएटूथ-5.2
NFC-हाँ
फिंगरप्रिंट- अंडर डिस्प्ले
USB-टाइप C 2.0

OnePlus Nord 2CE 5G में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डीमेंसिटी 900 प्रोसेसर मिल सकता है । ओपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 12 और कस्टम UI ऑक्सिजन Os देंखने को मिल सकता है ।

कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा मिल सकता है । 64 मेगापिक्सेल,8 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का । ये 2 मेगापिक्सेल का कैमरा बेकार होता है सिर्फ कैमरा की संख्या को बढ़ाने के लिए ही ऐसा किया जाता है । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा देंखने को मिल सकता है ।

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो रियर कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। और फ्रंट कैमरा से 1080p वीडियो ही रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

लीक्स के अनुसार इस मोबाइल के डिजाइन के बारे में पता चला है । फ्रंट में पंच होल कट आउट दिया गया है । डिस्प्ले के ऊपरी सेंटर भाग में स्पीकर ग्रिल दिया गया है ।

फ़ोन के बायां साइड वॉल्यूम बॉटम दिया गया है । वहीं दायां साइड पावर बॉटम दिया गया है ।

मोबाइल के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । जो एक आयताकार डिजानिग के साथ आता है ।

फ्रेम के ऊपरी भाग में नॉइज़ कैंसिलेशन माइक दिया गया है । फ्रेम के निचले भाग में किनारे पर 3.5mm ऑडियो जैक , USB टाइप C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल और एक माइक्रोफोन दिया गया है।

इस मोबाइल में मेरे ख्याल से एक्स्ट्रा कुछ भी नहीं दिया जाएगा । सभी फ़ीचर्स कॉमन ही मिलेगा ।

OnePlus Nord 2 CE 5G Price(प्राइस) (expected)

OnePlus Nord 2CE 5G का प्राइस क्या होगा इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान के अनुसार यह मोबाइल दो रैम वैरिएंट के साथ आएगा । और दो स्टोरेज वैरिएंट भी दिया जाएगा । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट इसका बेसिक मोबाइल होगा ।

इसका प्राइस 30000 रुपैया के अंदर रखा जाएगा । 8gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट भी होगा इसका प्राइस 128gb स्टोरज वैरिएंट के प्राइस से 1000 या 2000 रुपैया ज्यादा होगा । वहीं सबसे ज्यादा प्राइस वाला वैरिएंट 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट वाला का होगा । शायद इसका प्राइस 35000 रुपैया के आसपास होना चाहिए ।

OnePlus Nord 2 CE 5G launch date in india (expected) लांच डेट इंडिया

Oneplus Nord 2 CE 5G मोबाइल इंडिया में कब लांच होगा इसके बारे में कॉन्फॉर्म जानकारी नहीं है । लेकिन 91 mobiles की माने तो यह मोबाइल यूरोप और इंडिया में 2022 में मार्च तक लांच हो सकता है । OnePlus Nord 2CE 5G मोबाइल के डिजाइन में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है । जैसे oneplus nord 2 का डिजाइन बिल्ड क्वालिटी था । सभी कुछ ऐसा ही मिलेगा । सिर्फ प्रोसेसर को चेंज किया गया है । oneplus nord 2 में प्रोसेसर दिया गया था । वहीं OnePlus Nord 2 CE 5G मोबाइल में मीडियाटेक डीमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया जाएगा ।

इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़)

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

The post OnePlus Nord 2 CE 5G, Launch Date In India, Price, Specifications appeared first on Hindi Shayari (हिंदी शायरी).



source https://www.hindishayarie.in/oneplus-nord-2-ce-5g-launch-date-in-india-price-specifications/

0 comments:

Post a Comment