Saturday 11 December 2021

Navi Se Loan Kaise Le

Navi Se Loan Kaise Le – Navi Instant Personal Loan Apply Online

आज आपको Navi Loan App क्या है, Navi Se Loan Kaise Le और Navi Instant Personal Loan के लिए Online Apply कैसे किया जाता है की पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं Navi Loan App से आप काफी आसानी से ही Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वैसे तो मार्केट में नवी लोन ऐप के अलावा और भी बहुत से लोन एप्स मौजूद हैं लेकिन Navi App में काफी आसान तरीके से लोन प्राप्त किया जा सकता है PhonePe और Google Pay भी लोन प्रोवाइड करते हैं।

Navi Loan App क्या हैं?

Navi एक Loan App है जो लोगों को पर्सनल लोन के साथ-साथ Home Loan भी प्रदान करता है। इस ऐप की मदद से आप Health Insurance के साथ-साथ Mutual Fund भी ले सकते हैं। Navi Loan App का पूरा कार्य ऑनलाइन होता है इसलिए आपको लोन लेने के लिए ऑफलाइन कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और सबसे बड़ी बात इसमें ज्यादा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पड़ते हैं।

Navi नवी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा Own किया जाता है जो Financial Services Provide करता है जहां पर आप Personal Loan, Home Loan, Mutual Fund Scheme और Health Insurance ले सकते हैं। यह एक NBFC रजिस्टर्ड कंपनी है जो आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड है।

Navi Loan App से कितना Personal Loan ले सकते हैं?

Navi Loan Application से आप घर बैठे ही पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस होती है। नवी ऐप से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। अभी के समय में Navi Loan App ग्राहकों की सुविधा के लिए होम लोन भी प्रदान करती है। इससे पहले हमने आधार कार्ड से लोन और 12वीं पास मार्कशीट से लोन लेने के बारे में बताया था यदि आपको नवी एप से लोन नहीं मिलता है तो आप इन तरीकों को भी अपना सकते हैं।

Navi Loan App से कितना Home Loan ले सकते हैं?

यदि आप होम लोन लेना चाहते हैं तो नवी आपको होम लोन भी प्रोवाइड करता है यह आपको 5 करोड़ रुपए तक लोन प्रोवाइड करता है जिसका Tenure 25 साल तक है और यह जो होम लोन प्रोवाइड किया जाता है वह आपके Property Value का 90% तक दिया जाता है।

Navi Loan Eligibility क्या होगा?

  • Navi Loan App से लोन लेने के लिए आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • नवी एप से लोन भारत के कुछ बड़े शहरों में ही दिया जाता है जैसे बेंगलुरु, गुलबर्गा, हुबली, हैदराबाद, चेन्नई, धरवाड़, दवानगिरी और यह जल्द ही और भी Cities में उपलब्ध हो जाएगा
  • अगर आप का Credit Score अच्छा है तो Navi App से लोन तभी मिलेगा।

Navi App से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

नवी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड से लोन मिल सकता है-

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड

Navi Instant Personal Loan Apply Online – Navi Se Loan Kaise Le

नवी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें-

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर नवी ऐप को डाउनलोड कर लेना है
  2. डाउनलोड करने के बाद नवी ऐप को Open करें और उसके Term And Conditions को अच्छे से पढ़ कर Accept करके Continue पर क्लिक करें और जो भी परमिशन नवी ऐप मांगता है उसे पढ़कर Allow कर सकते हैं।
  3. इतना करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा अपना मोबाइल नंबर डाले और एक OTP से वेरीफाई कर ले।
  4. इतना करने के बाद आपका नवी ऐप पर अकाउंट बन जाएगा और आप नवी ऐप के होम पेज पर आ जाओगे अब आपको पर्सनल लोन के नीचे Apply का बटन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  5. अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका बेसिक डिटेल पूछेगा जैसे नाम, पैन कार्ड, मैरिटल स्टेटस, एंप्लॉयमेंट, मंथली इनकम, लोन लेने का कारण, डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर, पिन कोड यह सभी डिटेल भरकर आपको सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है।
  6. इतना करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और Review में चला जाएगा।
  7. लोन के लिए एलिजिबल होने के बाद आपको लोन की राशि और मासिक किस्त सिलेक्ट कर लेनी है।
  8. इसके बाद आपको अपना KYC Complete करना है और आपको आधार कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत पड़ेगी।
  9. इतना करने के बाद आप जिस भी बैंक अकाउंट में पैसा चाहते हैं उसकी डिटेल्स भर देना है और आपको आपकी लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।

Navi Personal Loan Interest Rate

यदि आप Navi App से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको कुछ ब्याज दर भी देना होता है इसीलिए किसी भी लोन एप से लोन लेने से पहले आप उसकी ब्याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए। मैं आपको बता दूं Navi App 12% से लेकर 36% पर Annum है जिसका Tenure 3 से 60 Month है।

Navi Customer Care Number

For loan queries, email us at [email protected]For mutual fund queries, email us at [email protected]For insurance queries, email us at [email protected]Call us at 814754455.

ये भी पढ़े !

The post Navi Se Loan Kaise Le appeared first on Hindi Shayari (हिंदी शायरी).



source https://www.hindishayarie.in/navi-se-loan-kaise-le/

0 comments:

Post a Comment